Tuesday, December 25, 2018

मेरी बेटी को ज़िंदा जला दिया, ये दरिंदों का राज है'

आग में जलाकर मार डाली गई संजलि की मां अनीता के रोने की आवाज़ सुनकर रमाशंकर 'विद्रोही' की कविता की ये पंक्तियां याद आती हैं और ऐसा लगता है जैसे कानों के पर्दे फटने वाले हैं.

दिसंबर का आखिरी हफ़्ता और उत्तर भारत में बह रही सर्द हवाएं भी जैसे 15 साल की संजलि की मौत का मर्सिया पढ़ती मालूम होती हैं.

संजलि वो लड़की है जिसे मंगलवार, 18 दिसंबर को आगरा के पास मलपुरा मार्ग पर ज़िंदा आग के हवाले कर दिया गया.

"मरने से पहले मेरी बच्ची बार-बार कह रही थी कि मम्मी कुछ खाने को दे दो, भूख लगी है. पानी पिला दो, प्यास लगी है. लेकिन डॉक्टर ने कुछ खिलाने-पिलाने से मना किया था तो मैं उसे कुछ नहीं दे पाई."

आग में झुलसी और भूख-प्यास से तड़पती अपनी बच्ची संजलि को याद करके उसकी मां अनीता फफक उठती हैं, कहती हैं "मेरी बेचारी बच्ची भूखे-प्यासे ही इस दुनिया से चली गई."

ताजनगरी आगरा में एक ओर जहां क्रिसमस से पहले की चहल-पहल अपने पूरे उफ़ान पर दिखाई देती है वहीं यहां से महज़ 15 किलोमीटर दूर लालऊ गांव की जाटव बस्ती में मातम पसरा हुआ है.

संजलि की मां की आंखों के नीचे काले घेरे उभर आए हैं. शायद पिछले एक हफ़्ते से वो लगातार रो रही हैं.

बेहद कमज़ोर आवाज़ में वो बताती हैं, "रोज़ की तरह हंसी-ख़ुशी वाला दिन था. संजलि मुझे हमेशा की तरह नमस्ते करके स्कूल के लिए निकली थी. कौन जानता था कि वो वापस ही नहीं आएगी..."

आपकी बेटी को आग लगा दी है'
18 दिसंबर को दोपहर के तक़रीबन डेढ़ बजे होंगे. संजलि की मां घर के कामों में लगी थीं तभी बस्ती के एक लड़का दौड़ता हुआ आया और बोला, "संजलि को कुछ लोगों ने आग लगा दी है, मैंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन बुझी नहीं. आप जल्दी जाइए."

ये सुनकर संजलि की मां भागती हुई वहां पहुंचीं. वो कहती हैं, "जाकर देखा तो मेरी बेटी तड़प रही थी. मेरे पहुंचने से कुछ देर पहले ही पुलिस की गाड़ी भी वहां पहुंच चुकी थी. हम लोग उसे पुलिस की गाड़ी में लेकर एसएम हॉस्पिटल पहुंचे."

"मैं उसे छाती से लगाए गाड़ी में बैठी थी. मैंने उससे पूछा कि किसने उसके साथ ऐसा किया. वो बस इतना ही बता पाई कि हेलमेट लगाए लाल बाइक पर दो लोग आए थे जिन्होंने उस पर पेट्रोल जैसी कोई चीज़ छिड़ककर आग लगाई और फिर गड्ढे में धकेल दिया."

जिस सड़क पर संजलि को जलाया गया वो मलपुरा रोड को ललाऊ गांव से जोड़ती है और संजलि का घर यहां से लगभग तीन किलोमीटर दूर है.

इस सड़क के किनारे अब भी वो जली हुई झाड़ियां और राख दिखती हैं जिनमें संजलि को धकेल दिया गया था.

हैरत कि बात ये है कि ये वाकया भरी दोपहर में हुआ जब संजलि स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थीं. चौंकाने वाली बात ये भी है कि ये सड़क कभी सुनसान नहीं रहती. यहां दोनों तरफ़ से वाहनों और लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

Wednesday, December 12, 2018

प्रियंका के सिंदूर-चूड़ा पहनने पर उठे सवाल, मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. शादी के बाद प्रियंका को न्यूलीमैरिड लुक में देखा जा रहा है. वे माथे पर सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं.

लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस का ये लुक रास नहीं आ रहा है. प्रियंका के सिंदूर, चूड़ा और मंगलसूत्र पहनने के फैसले पर सवाल किया जा रहा है. ट्रोलर्स एक्ट्रेस के फेमिनिज्म पर लिए गए स्टैंड पर कमेंट कर रहे हैं.

इन सभी आलोचनाओं का करारा जवाब प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ट्विटर पर दिया है. उन्होंने बेटी के ''जस्ट मैरिड'' लुक अपनी राय रखी है. मधु चोपड़ा ने लिखा- ''सिंदूर अब बंधन का पर्याय नहीं है. देखें प्रियंका इसे हर रोज साबित कर रही हैं.

बता दें, शादी के बाद निकयंका ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी थी. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर को कपल मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स को रिसेप्शन पार्टी देगा.

खबरों के मुताबिक, "प्रियंका और निक ने बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल को पार्टी के लिए फाइनल किया है. एक बार सारी जानकारियां फाइनल कर ली जाएं तो वे न्योते भेजना शुरू कर देंगे. पार्टी में बॉलीवुड और कारोबारी जगत के दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है."

एंटीलिया को खूबसूरत फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. फूलों और लाइट्स की झालरों के बीच दिये की रोशनी से नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. दियों को यैलो और ऑरेंज फूलों से सजाया गया है. एंट्रेंस के बाहर लगे पेड़ों को व्हाइट एंड रेड फ्लॉवर से डेकोरेट किया गया है. डेकोरेशन की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

ये है मेहमानों की लिस्ट-

PTI के हवाले से मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रॉयल वेडिंग में फिल्मी सितारों के अलावा राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. इसमें प्रणब मुखर्जी, राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस का शामिल होना कन्फर्म माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर सस्पेंस बना हुआ है. शादी में कुल 600 मेहमानों के आने की संभावना है. इसमें अंबानी परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और प्रशंसक शामिल हैं. बॉलीवुड से भी बड़े कलाकारों के शादी में शरीक होने की खबर है.

内蒙古敲定千年辽代白塔修缮情况:立即启动修缮工作

  中新网呼和浩特4月21日电 (记者 李爱平) 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然...