Monday, February 18, 2019

हिंसा-रक्तपात से दूर ये है कश्मीर के पुलवामा की असली कहानी

कश्मीर में सीआरपीएफ़ के काफिले पर गुरुवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद पुलवामा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में रहा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पिछले कई वर्षों से चरमपंथी गतिविधियां होती रही हैं.

लेकिन पिछले कुछ वर्षों से अशांत चल रहा यह इलाका हमेशा से ऐसा नहीं रहा है बल्कि इसकी कश्मीर के कुछ बेहद खूबसूरत वादियों वाले ज़िले में गिनती होती है.

दक्षिण कश्मीर का पुलवामा ज़िला उत्तर में श्रीनगर, बडगाम, पश्चिम में पुंछ और दक्षिण-पूर्व में अनंतनाग से घिरा है.

अनंतनाग ज़िले से ही पुलवामा, शोपियां और त्राल तहसीलों को 1979 में अलग कर इस ज़िले का गठन करते हुए चार तहसीलों पुलवामा, पंपोर, अवंतिपोरा और त्राल में बांटा गया था.

2007 में ज़िले को शोपियां और पुलवामा दो भागों में बांट दिया गया था. अब यहां आठ तहसीलें पुलवामा, त्राल, अवंतिपोरा, पंपोर, राजपोरा, शाहूरा, काकपोरा और अरिपल हैं.

श्रीनगर के डलगेट से महज 28 किलोमीटर दूर 951 वर्ग किलोमीटर में फ़ैले पुलवामा की आबादी 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 5.70 लाख है.

यहां जनसंख्या घनत्व 598 प्रति किलोमीटर है और आबादी के लिहाज से देश के 640 ज़िलों में इसका स्थान 535वां है.

ज़िले में पुरुष-महिला अनुपात 1000:913 है.

यहां 85.65 फ़ीसदी शहरी और 14.35 फ़ीसदी ग्रामीण आबादी है. ज़िले के 65.41 फ़ीसदी पुरुष और 53.81 फ़ीसदी महिलाएं साक्षर हैं.

पुलवामा की जलवायु में बड़ी संख्या में झरने और प्राकृतिक नज़ारों की भरमार है. यहां तसर और मर्सार सबसे महत्वपूर्ण झीलों में से हैं. शहर से क़रीब 39 किलोमीटर दूर अहरबिल झरने की सुदंरता को देखते ही बनती है.

यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः खेती पर निर्भर है. यहां चावल और केसर की खेती होती है. पुलवामा ज़िला पूरी दुनिया में केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. केसर यहां पुलवामा, पंपोर, काकापोरा ब्लॉक में उगाई जाती है.

ज़िले के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में धान, ऑयल सीड, केसर और दूध जैसे कृषि उत्पादों का मुख्य योगदान है.

फलों के मामले में यह ज़िला सेब, बादाम, अखरोट और चेरी की खेती में लगा है. यहां की 70 फ़ीसदी आबादी इन्हीं उत्पादों की खेती में लगी है. बाकी 30 फ़ीसदी कृषक अन्य खेती में लगी है.

इसके अलावा दूध के उत्पादन को लेकर पुलवामा 'कश्मीर का आनंद' के नाम से प्रसिद्ध है.

पुलवामा विशेष तौर पर राजा अवंतिवर्मन और लाल्ता दित्य के बनाए पुरातात्विक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है.

अवंतिपोरा शहर बस्तरवान या वास्तुरवान पहाड़ की तलहटी में स्थित है, जहां जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ झेलम नदी बहती है.

अवंतिपुरा वो जगह है जिसका कल्हण ने अपने महाकाव्य राजतरंगिणी (राजाओं की नदी) में वर्णन किया है.

सही मायने में, राजतरंगिणी इस इलाके के प्राचीन इतिहास का एकमात्र साहित्य प्रमाण है.

कल्हण कश्मीर के राजा हर्ष देव के काल में थे. उन्होंने कश्मीर के 2500 वर्षों के इतिहास को समटेते हुए राजतरंगिणी का लेखन साल 1150 में पूरा किया. जिसमें अंतिम 400 वर्षों की जानकारी विस्तार से दी गई है.

7826 श्लोकों और आठ तरंगों यानी भागों में विभाजित राजतरंगिणी कश्मीर के राजनीतिक और सांस्कृतिक इतिहास का काव्यरूप में वर्णन है. इसे संस्कृत महाकाव्यों का मुकुटमणि कहा जाता है.

राजतरंगिणी के अनुसार शहर की स्थापना राजा अवन्तिवर्मन के नाम पर हुई थी.

अवन्तिवर्मन एक शांतिप्रिय शासक थे. उन्होंने अपने राज्य के विस्तार के लिए कभी सेना का उपयोग नहीं किया.

उन्होंने अपना पूरा सामर्थ्य जनकल्याण और आर्थिक विकास में लगाया. उनके राज में यहां कला, वास्तुकला और शिक्षा के क्षेत्र को बहुत बढ़ावा मिला.

खनिज सम्पदा का धनी

जम्मू-कश्मीर भूवैज्ञानिक और खनन विभाग की ज़िला सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक ज़िले में झेलम नदी के साथ-साथ अरपाल, रोम्शीस समेत कई धाराएं निकलती हैं.

ये सभी धाराएं प्रकृति में बारहमासी हैं और ज़िले के विभिन्न स्थानों पर खनिजों को जमा करती हैं.

झेलम से रेत और बजरी के अलावा यहां प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर भी निकाला जाता है.

इसके अलावा इलाके के बलुआ पत्थर और चिकनी मिट्टी से भी राज्य की आमदनी होती है.

Friday, February 1, 2019

Interim Budget 2019: गोयल के भाषण में ऐसे दिखी भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और पिछले एक साल में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर काफी राहत मिली है. मोदी सरकार ने टिकाऊ विकास और देश की जनता की समृद्धि की बुनियाद रखी है. हम साल 2022 तक नए इंडिया का सपना साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अर्थव्यवस्था फिर मजबूत पटरी पर आ गई है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'हमने पॉलिसी पैरालिसिस के दौर को पलट दिया है और सरकार की छवि को बेहतर किया. भारत फिर से मजबूत पटरी पर आ गया है. मैं अब भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भारत अब मजबूती से पटरी पर है और तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.'

महंगाई की कमर तोड़ी

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान औसत महंगाई दर 10 फीसदी तक पहुंच गई थी, लेकिन हमारी सरकार इसे 4 फीसदी तक लेकर आई है. दिसंबर, 2018 में महंगाई घटकर 2.1 फीसदी तक आ गई. भारत अब मैक्रो इकोनॉमिक स्थ‍िरता के बेहतरीन चरण में है. पिछले पांच साल में भारत एक चमकदार देश बन गया है. वित्त वर्ष 2019 के दौरान चालू खाते का घाटा 2.5 फीसदी रहेगा. आज भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है. वित्तीय घाटा भी 2018-19 के लिए 3.4 फीसदी होने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि महंगाई एक तरह का अनुचित टैक्स जैसा होता है और साल 2009-14 के दौरान 10.1 फीसदी रहा. लेकिन हमने महंगाई की कमर तोड़ दी है. हमने तेज आर्थिक बढ़त के लिए जीएसटी जैसे सभी जरूरी आर्थिक सुधार किए हैं.

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. यह बजट न सिर्फ देश की जनता के लिए बल्कि नरेंद्र मोदी सरकार के लिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

शेयर बाजार

पिछले साल भी एक फरवरी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था. उसके एक दिन पहले 31 जनवरी, 2008 को शेयर बाजार 35,970 के स्तर पर पहुंच गया था और निफ्टी भी चढ़कर 11,020 पर पहुंच गया था. इसके एक साल बाद सेंसेक्स शुक्रवार को सुबह यह 36,311.74 पर खुला.

रुपया

पिछले एक साल के दौरान रुपये की हालत काफी खस्ता रही. वैश्विक कारणों और कच्चे तेल की वजह से देश में चालू खाते के घाटे की वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर रहा. 31 जनवरी, 2018 को डॉलर के मुकाबले रुपया 63.66 पर था और एक साल के बाद यह 71.06 के स्तर पर पहुंच गया है.

महंगाई

खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई लगातार कम रही है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सालाना महंगाई दर दिसंबर 2018 में 3.80 तक पहुंच गई. इसके एक साल पहले महंगाई दर 3.58 फीसदी थी. दूसरी तरफ, खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई भी दिसंबर 2018 में 2.18 फीसदी रही, जबकि दिसंबर 2017 में यह 5.21 फीसदी थी.

内蒙古敲定千年辽代白塔修缮情况:立即启动修缮工作

  中新网呼和浩特4月21日电 (记者 李爱平) 世界卫生组织与 色情性&肛交集合 美国的摩擦本 色情性&肛交集合 月越演越烈, 色情性&肛交集合 特别是在4月中旬,美国总统特朗 色情性&肛交集合 普宣布冻结美国给予世卫 色情性&肛交集合 的资金补助引起 色情性&肛交集合 轩然...